Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

क्या omicron बन सकता है एक नेचुरल टीका, जाने क्या है सच

कुछ समय से यह धारणा बन रही है की कोविड का वेरिएंट, omicron, संक्रमित करने के बाद बीमार इंसान के शरीर में एक प्रतिरोधक शक्ति के रूप में काम करेगा। विशेषज्ञों का कहना है की यह धारणा कि omicron एक प्राकृतिक टिका है, सरासर गलत और एक “खतरनाक विचार” है।

शाहिद जमील जो एक मशहूर वायरोलॉजिस्ट है ने कहा है कि यह बयान गैर जिम्मेदार है की omicron एक प्राकृतिक टीका बन सकता है। 

जमील ने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं वह शायद नहीं समझते कि लंबा covid क्या है, भारत जैसे देश में जहां कुपोषण वायु प्रदूषण डायबिटीज बड़े पैमाने पर है, वहां लोगों को यह आईडिया देना किस वजह से वायरस के कांटेक्ट में आए, यह सही विज्ञान नही है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles