Tuesday, December 5, 2023
spot_imgspot_img

Covid News| एक दिन में आये 150 से ज्यादा omicron के मामले

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से रविवार रात तक देशभर में omicron के 578 नए मामले रिपोर्ट किये जा चुके थे। रविवार को ही 156 नए मामले आये जो एक नया रिकॉर्ड है।

कई राज्यों ने रविवार को नए कोविड -19 वैरिएंट के मामलों की सूचना दी, जिसमें दो राज्यों ने पहली बार नए वैरिएंट के केस रिपोर्ट किये गए। आंकड़ो से पता चलता है कि omicron अब भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा omicron के मामलों पर दिल्ली ने महाराष्ट्र को पछाड़ दिया है, अभी कुछ दिनों तक महाराष्ट्र के राज्य में सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles