Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

Delhi Covid Live Updates| बढ़े omicron के मामले, केजरीवाल ने कहा, घबराना नही है

Delhi Corona Updates| आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हुई अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में लगातार ओमीक्रोन के केस बढ़ रहे हैं लेकिन फिर भी दिल्ली वासियों को डरने की जरूरत नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा,” अस्पताल में अगर लोग बढ़ते हुए तो पर्याप्त बेड मात्रा है, इस समय दिल्ली के केवल 82 बेड ही भरे हुए है और हमारे पास पूरी दिल्ली में 37,000 है। घबराने की जरूरत नहीं है बस मास्क लगाओ और सभाओं में जाने से बचें क्योंकि यह कोविड वेरिएंट बहुत ही कम प्रभावी है।”

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को ऐसे समय में आश्वासन दिया है जब राजधानी में ओमीक्रोन मामलों की संख्या 351 हो गई है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles