केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी हर हफ्ते होने वाली प्रेस वार्ता में चेतावनी दी की पूरी दुनिया में कोरोना के मामले अब फिर से बढ़ रहे हैं और हमें सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि 23 दिसंबर को दुनियाभर में 9 लाख कोविड मामले दर्ज किए गए जो दर्शाता है कि एक नया महामारी का दौर फिर से शुरू हो रहा है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा,” यूरोप नॉर्थ अमेरिका और अफ्रीका के मुकाबले एशिया में covid के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है, पिछले कई दिनों से इंडिया के प्रतिदिन कोर्ट मामले 7000 तक सीमित है और पिछले 4 हफ्तों से यहां फिगर 10000 मामलों से नीचे ही है। तत्कालीन आंकड़े देखे जाएं तो भारत का केस पॉजिटिविटी रेट ग्लोबल पॉजिटिविटी रेट से काफी कम है”।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय केस पॉजिटिविटी रेट 6.3 है वही भारत में यह दर 5.3% है।