बीती देर रात रामनगर के उत्तराखंड परिवहन डिपो से एक शव मिला जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 112 को दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 108 की मदद से मोर्चरी में रखवाया, किसी तरह मृतक के परिजनों को सूचना मिली मृतक के परिजनों ने आज शव की शिनाख्त की, पुलिस अधिकारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के पुत्र गौरव निवासी जोगीपुरा ग्राम पुछड़ी रामनगर ने बताया कि उनके पिता दो दिन पूर्व किसी काम से मुरादाबाद थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला, लेकिन पुलिस की सूचना के बाद उन्हें पता चला कि उनका शव बरामद हुआ है, जबकि उनके शरीर में पहले किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं ते, लेकिन उनके शव पर चोट होने से कई सवाल खडे हो रहे हैं।यह देख परिजन कुछ और ही संदिग्ध मामला बता रहे हे। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। फिलहाल अभी पुलिस थाने में परिजनों द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा उसके बाद ही वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।