Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

खुलासाः उत्तराखण्ड एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया इनामी बदमाश! साल 2016 में हरिद्वार सिडकुल से लूटा था सामान से लदा ट्रक

देहरादून। हरिद्वार सिडकुल से कास्मेटिक सामान से लदे ट्रक को लूटने वाले 10 हजारी इनामी बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपित के खिलाफ साल 2016 में थाना कोटपुतली राजस्थान में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बदमाश तौसीफ ने 2019 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल हरिद्वार की हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कास्मेटिक सामान से लदे ट्रक को तमंचे के बल पर लूट लिया था। लूट के मामले में बदमाश तौसीफ लगातार फरार चल रहा था। गुरुवार देर रात एसटीएफ के टीम ने गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से बदमाश को गिरफ्तार किया है। तौसीफ निवासी जवाहरपार्क साहिबाबाद यूपी के खिलाफ 2016 में थाना कोटपुतली राजस्थान में डकैती का मुकदमा दर्ज है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles