Saturday, July 27, 2024

श्रीलंका में हालात खराबः भारी सुरक्षा के बीच परिवार संग नेबल बेस पर ले जाए गए पूर्व पीएम राजपक्षे! देशभर में तनाव, हर तरफ दहशत का माहौल

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

श्रीलंका में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। इस दौरान पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं जिसके चलते आमजन में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। उधर आज पूर्व प्रधानमंत्री राजपक्षे और उनके परिवार को भारी सुरक्षा के बीच कोलंबो छोड़ने के बाद त्रिंकोमाली में एक नेवल बेस (नौसैनिक अड्डे) में शरण ली है। गौरतलब है कि कल सोमवार को श्रीलंका में कई जगहों पर हिंसक झड़पे हुईं, जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गयी। राजपक्षे, उनकी पत्नी शिरंथी और उनके सबसे छोटे बेटे रोहिता और उनके परिवार ने मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज से वायु सेना के हेलीकाप्टर में सवार होकर भारी सुरक्षा वाले नेवल बेस में शरण ली है। रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि राजपक्षे के दूसरे बेटे योसिता, जो पूर्व प्रधानमंत्री के सचिव भी थे। उनका परिवार सोमवार को देश छोड़कर चला गया था।

Latest Articles