Saturday, July 27, 2024

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन भी तेजी

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 60,571.08 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी 133.70 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 18,070.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 
 
7 कंपनियों के शेयर्स फिसले
आज सेंसेक्स के 30 में से 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज सबसे ज्यादा बिकवाली एशियन पेंट्स में रही है. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टीसीएस, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, मारुति और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट रही है. 
 
किन शेयर्स में रही खरीदारी?
आज के कारोबार के बाद बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. बजाज के शेयर्स 4.67 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एलटी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटइन, एचडीएफसी, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, अल्ट्रा केमिकल, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयर में अच्छी खरीदारी रही. 
 
किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और रिटल्टी सेक्टर में आज बिकवाली रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर में तेजी रही है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में खरीदारी रही है. 
 
ग्लोबल मार्केट में भी रही तेजी
ग्‍लोबल मार्केट में तेजी का स‍िलस‍िला जारी रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. महंगाई के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भागा. डाओ जोंस (Dow Jones) 230 अंक चढ़कर 32381 अंक पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक (Nasdaq) 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. कोस्पी 51 अंक तो SGX निफ्टी 110 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

Latest Articles