नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस माधवी गोगटे का बीते रोज 21 नवम्बर को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया था और वह अस्पताल में भर्ती थीं। जानकारी के अनुसार माधवी गोगटे ने मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दें कि माधवी ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन्हें अशोक सराफ के साथ मराठी फिल्म ‘घनचक्कर’ से फेम मिला था। वो कई हिंदी टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में सीरियल ‘तुजा मजा जामते’ के साथ मराठी टीवी शो में डेब्यू किया था। माधवी ने ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा ना था’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘अनुपमा’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में बेहतरीन काम किया है। उनके निधन की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। कई कलाकारों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। उनकी को-एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर माधवी की मुस्कुराती हुई फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, बहुत कुछ अनकहा रह गया… सद्गति माधवी जी। वहीं एक्ट्रेस नीलू कोहली ने भी माधवी की फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया, माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्त नहीं…मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुमने हमें छोड़ दिया है। मेरा दिल टूट गया माधवी… आप तो बहुत यंग थे… काश मैंने वो फोन उठाया होता और तुमसे बात की होती… जब आपने मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया था। मैं बस अब पछता सकती हूं।