नई दिल्ली: इस साल के फिल्मफेयर पुरस्कारों की घोषणा जल्द होने वाली है. हाल ही में 2021-22 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की है. जिसमें कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी जगह बनाई है. इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल है. उनका नाम बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) के लिए नॉमिनेट हुआ है. ऐसे में अभिषेक के पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर की है.
बिग बी ने सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक बच्चन के लिए खास पोस्ट लिखा है. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के फैन के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में नॉमिनेट के लिए खुशी जाहिर की है. बिग बी ने अभिषेक बच्चन के लिए कहा कि उन्होंने सबका दिल जीत लिया है.
.. a most deserving Nomination .. WIN IT ! .. you have been winning the hearts and love of all so many times .. ITS TIME , ITS TIME , ITS TIME ..
COMEOOOOOOOOOOOOOOOOOOOONNNNNNNNN !!!! https://t.co/YvEaDaiOvn— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 21, 2022
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, एक सबसे लायक नॉमिनेशन .. जीतो! .. तुमने सभी का दिल और प्यार इतनी बार जीता है .. इसका समय..!!!! सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक के लिए लिखा बिग बी का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन के फैंस उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का नॉमिनेट फिल्म बॉब बिस्वास के लिए मिला है.