Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

Netflix ने दिया भारतीय ग्राहकों को लुभावना तौफा

Netflix India ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपनी मासिक सदस्यता दरों में 60 प्रतिशत तक की कमी कर रहा है।यह कहना गलत नही होगा कि यह कदम ओटीटी इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उठाया गया है।

 नेटफ्लिक्स(Netflix) के भारतीय यूज़र्स जो पहले प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन के लिए 199 रुपये देते थे अब केवल 149 प्रतिमाह का भुगतान करेंगे और इसी अवधि के लिए मूल प्लान के लिए ₹499 के बजाय ₹199 का भुगतान करेंगे। 

नेटफ्लिक्स (Netflix) अब स्टैंडर्ड प्लान के लिए प्रति माह ₹499 का शुल्क लेगा और प्रीमियम सदस्यता के लिए, उपयोगकर्ताओं को एक महीने के लिए ₹649 का भुगतान करना होगा। इन प्लान्स पर पहले क्रमश: 649 और 799 रुपये भुगतान  किए जाते थे। 

नेटफ्लिक्स इंडिया(Netflix India) की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल (Monika Shergill) ने PTI को बताया कि,”हम अपनी कीमतों में गिरावट कर रहे हैं और यह हमारी योजनाओं में है। इसमें हमारी सभी सेवाएं शामिल होंगी – स्थानीय और वैश्विक। 60 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट मूल योजना में है क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शक नेटफ्लिक्स को बड़े पैमाने पर देखें। स्क्रीन या किसी भी डिवाइस पर, इसलिए यह 499 रुपये से घटकर 199 रुपये हो गया है।”

इस कदम को अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) के दाम बढ़ाने के दाव के खिलाफ दिखा जा रहा है। बता दें कि सोमवार को अमेजॉन प्राइम ने घोषणा की थी कि वे अपने दाम बढ़ा रहे हैं जिसके बाद आज नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने दर्शकों को लुभाने के लिए अपने दाम घटाए हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles