Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

यह एक्ट्रेस बनेगी सुकेश चंद्रशेखर केस में ED की गवाह, जानिए मनी लांड्रिंग केस की पूरी कहानी

गुरुवार को सूत्रों के द्वारा खबर मिली है की एक्ट्रेस नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर केस में ईडी की गवाह बनेंगी।

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस नोरा फतेही, ED की तहकीकात में मदद कर रही हैं।

बता दे की सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने कई बार नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडिस को अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ करी। खबरों के अनुसार कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक बार बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी थी। हालांकि बाद में एक बयान में नोरा फतेही ने बताया की चंद्रशेखर ने उन्हें कार और उसकी बीवी लीना मारिया पॉल ने एक ब्रांडेड बैग और आईफोन गिफ्ट में दिया था। 

14 अक्टूबर को नोरा फतेही द्वारा एक बयान जारी किया गया था इसके मुताबिक,” नोरा फतेही इस पूरे मामले में एक विक्टिम है और एक गवाह के रूप में वह ईडी की हर संभव मदद कर रही हैं। हम यहा साफ कर देना चाहते हैं की नोरा फतेही किसी भी money-laundering के मामले में नहीं फसी हैं और ईडी ने उन्हें इस केस में केवल मदद करने के लिए ही बार बार बुलाया है।”

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

खबरों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर एक मिलेनियर कॉनमैन है जिसने कई अमीर लोगों, नेताओं, मशहूर हस्तियों और सेलिब्रिटी से पैसों की उगाही करी है। वहा आवाज बदलकर कई बड़ी हस्तियों को कॉल करता था और कहता था कि वहां एक सरकारी अधिकारी है और फिर बातों ही बातों में काम कराने को लेकर पैसे एट लेता था। अभी सुकेश दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और उसके खिलाफ 15 मामले है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles