नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के शवों को ले जा रही एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं। वहीं बताया जाता है कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को होगा। आज उनके शव को दिल्ली लाया जा रहा है। उधर हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में आज बयान दिया। उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि दी और बताया कि हादसे में बचे अकेले शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वे लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण सिंह को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा।
जनरल बिपिन रावत की पार्थिव देह आज उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच लोग रावत के दिल्ली स्थित घर पर अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा।