Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

भारतीय वायरोलॉजिस्ट ने सरकार को दी चेतावनी, बढ़ाओ रफ्तार नहीं तो omicron करेगा परेशान

शीर्ष भारतीय वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील (Shahid Jameel) का कहना है ओमीक्रोन वेरिएंट जो अत्याधिक संक्रामक है उससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन और बूस्टर डोज के कार्यक्रम को शीघ्र अति शीघ्र आगे बढ़ाना चाहिए कि इससे पहले बहुत देर हो जाए।

महामारी के दौरान स्वीट्स वैज्ञानिक आवाज शाहिद जमील ने कहा,” केंद्र सरकार को नीति बनाने की जरूरत है और जल्द से जल्द प्रोटीन वैक्सीन के उत्पादन को मंजूरी के साथ-साथ बूस्टर डोज़ की भी तैयारी करनी होगी।”

Omicron कोरोना का सबसे नया वेरिएंट है और दुनिया के सभी शीर्ष वैज्ञानिक इसके दुष्प्रभावों और विकरालता से चिंतित है। डेल्टा वेरिएंट, कोरोना के सबसे पहले वाले संस्करण से कई गुना ज्यादा संक्रामक था और ओमीक्रोन डेल्टा से 25 से लेकर 50 गुना ज्यादा संक्रामक है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles