Tuesday, December 5, 2023
spot_imgspot_img

हेलीकाप्टर हादसे में जान गवानें वाले ब्रिगेडियर की पुत्री हुई भावुक, किया पिता को याद

हेलीकाप्टर हादसे में जान गवानें वाले ब्रिगेडियर की पुत्री हुई भावुक, किया पिता को याद

8 दिसंबर की तारीख सारा देश शोक अवस्था में डूब गया था जब न्यूज़ रिपोर्ट आई कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी समेत 11 जवानों की हेलीकाप्टर हादसे में मौत हो गई है।

जाने कौन थे दिवंगत ब्रिगेडियर लिद्दड़?

26 जनवरी, 1969 में जन्मे और 1990 में JAKRIF बटालियन में कमीशन हुए। पिछले एक साल से ब्रिगेडियर लिद्दड़, CDS जनरल रावत के रक्षा सहायक थे। Mi-7V5 विमान हादसे में अपनी जान खोने वाले सशस्त्र बलों में से वह भी एक थे।

दिवंगत ब्रिगेडियर लिद्दड़ की बेटी हुई भावुक

पिता की मौत के बाद आज उनकी बेटी तथा पत्नी ने आखरी बार उनके दर्शन किये। दिवंगत ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ की बेटी ने बयान में कहा ,”मैं 17 साल की होने जा रही हूं। वह 17 साल तक मेरे साथ रहे, हम खुशनुमा यादों के साथ आगे बढ़ेंगे। यह पूरे राष्ट्र का नुकसान है। मेरे पिता एक हीरो थे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। शायद यह किस्मत में था और बेहतर चीजें हमारे रास्ते में आएंगी। वह मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे”।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles