Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

बड़ा हादसाः रेलवे स्टेशन के स्वचालित सीढ़ियों में फंसे यात्री! चीख-पुकार के बीच मची अफरा-तफरी

आगरा। यूपी के आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, यहां कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) में यात्रियों के बैग फंस गए। बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े। इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा। अनहोनी के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बुधवार (1 अक्टूबर) दोपहर का बताया जा रहा है. जहां आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं। इन सीढ़ियों से यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे। तभी कुछ यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस गया। बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर गिर गए।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles