नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की आज 29वीं बरसी है, जिसको लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गयी है। वहीं काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं एहतियार के तौर पर प्रदेश में 150 कंपनी पीएसी और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की छह कंपनियां तैनात की गई है। अयोध्या शहर और जिले को कई सुरक्षा इलाकों में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं खुफिया तंत्र भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। हर किसी पर पुलिस और खुफिया तंत्र की पैनी नजर बनी हुई है।
बता दें कि विवादित स्थल पर बनी बाबरी मस्जिद को छह दिसंबर के दिन गिराया गया था। 28 बरस पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है, जब राम मंदिर की सांकेतिक नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी। इससे देश के दो संप्रदायों के बीच पहले से मौजूद रंजिश की दरार बढ़कर खाई में बदल गई थी। इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ। 6 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय काला दिवस के तौर पर मनाता है तो वहीं हिंदू समुदाय के लोग इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं।