Gita jayanti। गीता हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र किताब मानी जाती है और इसके श्लोकों में जीवन की हर समस्या का हल मिलता है। हर साल अगहन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तारीख गीता जयंती मनाई जाती है।
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक द्वापर युग के दौरान मोक्षदा एकादशी पर भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र व भक्त अर्जुन को महा गीता उपदेश दिया था । इसी कारण से हर वर्ष मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी पर गीता जयंती के तौर पर बनाया जाता है। इस साल गीता जयंती 14 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह दिन इसलिए भी जरूरी है ताकि हिंदू कभी भी अपने महान ग्रंथ की शिक्षाएं ना भूलें।
इस कारण से हर साल मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर गीता जयंती के तौर पर मनाया जाता है। यही एक ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। पूरे विश्व में और किसी ग्रंथ की जयंती नहीं मनाई जाती है। इस साल गीता जयंती 14 दिसंबर 2021 को मनाई जा रही है।
इस गीता जयंती पर हम सबको संकल्प करना चाहिए कि हर दिन गीता पाठ अवश्य करें क्योंकि इससे बहुत ही समस्याओं का हल निकल जाता है।