Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

अरे ! विक्की कौशल की पत्नी बनेंगी भूमि पेडनेकर, सोशल मीडिया छायी ख़बर

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने की तैयारियों में लगाए हैं इसी बीच एक खबर सामने आयी है। फ़िल्मी परदे पर धमाल मचाने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक नई फिल्म, ‘गोविंदा नाम मेरा’ की घोषणा की है। फिल्म की घोषणा करते हुए मेकर्स ने जहां विक्की कौशल का गोविंदा वाघमारे के रूप में परिचय करवाया है तो वहीं भूमि पेडनेकर को उनकी हॉटी वाइफ मिसेज वाघमारे और कियारा आडवाणी को उनकी नॉटी गर्लफ्रेंड के रूप में बताया है। फिल्म से तीनों सितारों का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। करण जौहर के अवाला इन तीनों ने भी अपने-अपने रोल का खुलासा करते हुए अपने सोशल हैंडल से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

गोविंदा वाघमारे के रूप में विक्की कौशल का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करते हुए, करण जौहर ने ट्वीट किया: “गोविंदा वाघमारे से मिलिए! हार्ट ऑफ़ गोल्ड और डांस मूव्स बोल्ड हैं!” करण के अलावा विक्की कौशल ने अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिख- तेवर है झक्कास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम फटेहाल है। मुझसे मिलिए गोविंद वाघमारे ।

भूमि पेडनेकर ने अपने पोस्टर शेयर करते हुए लिखती हैं- मुझे मिसेज वाघमारे बुलाएं। साल के सबसे एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं। पोस्टर में भूमि पेडनेकर ने ब्लू साड़ी में अपनी चुलबुली अदा दिखाती दिख रही हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘गोविंदा कि हॉटी वाइफ’।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles