Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

जानिए कहां हुई रूस से खरीदी हुई खतरनाक S-400 की पहली तैनाती

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सोमवार को पंजाब सेक्टर में रूस निर्मित S-400 मिसाइल सिस्टम की पहली स्क्वाड्रन तैनात की। इससे देश की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया,” S-400 की पहली टुकड़ी को पंजाब sector में तैनात किया जा रहा है और यहां दोनों पाकिस्तान और चीन के खतरे से निपटने में सक्षम होगी।” इसी महीने विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने बताया था की रूस ने भारत को एस 400 की डिलीवरी करना शुरू कर दी है।

S-400 की खासियत

रूस की सेना में आने के बाद से ही एस 400 की ताकत का लोहा सभी देश मानते हैं। माना जाता है कि यह विश्व भर में सबसे बढ़िया और उन्नत एंटी मिसाइल सिस्टम है। यहां 600 किलोमीटर के वर्ग में किसी भी मिसाइल या विमान को पकड़ सकता है तथा उसे नष्ट करने की क्षमता रखता है। 

अमरीका की आपत्ति

बता दें कि जब से भारत ने रूस से इस मिसाइल सिस्टम के लिए करार किया है तब से ही अमेरिका और भारत में अनबन हो गई थी। यह भी बतादें की अमेरिका अपने सहयोगियों पर कठिन कार्रवाई करता है जो हो रूस निर्मित आर्म्स या विमान का खरीदने का करार करते हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द अमेरिका भारत पर भी कार्रवाई कर सकता है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles