Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

सियासतः गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना! बोले-लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब

लखनऊ। आज गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट हैं, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपके दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। कहा कि लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं। इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है। हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है। उन्होंने कहा कि सब जानते थे कि गोरखपुर में एम्स की मांग बरसों से हो रही थी। लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने एम्स के लिए जमीन देने में हर तरह के बहाने बनाए। 

- Advertisement -spot_img

Latest Articles