समय भले ही बदल गया हो लेकिन मुल्तानी मिट्टी का महत्व कभी भी कम नहीं होगा .आज भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सौंदर्य को सँवारने के लिए किया जाता है मुल्तानी मिटटी के कई फायदे है जिसकी वजह से मुल्तानी मिट्टी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, क्योंकि इसके अंदर ऑयल को निकालने की शक्ति होती है।

( ब्रिटेन में इसे ऊन उद्योग में प्रयोग किया जाता था)।
मुल्तानी मिट्टी स्किन के पोर्स में मौजूद ऑयल को स्किन से निकाल देती है। मुल्तानी मिट्टी फेस की स्किन पर मौजूद पोर्स को बंद करती है और साथ ही स्किन को टाइट भी करती है यानि की स्किन को कसती भी है, इसके कारण चहरे की बनावट बेहतर होती है। यह मिट्टी स्किन के टोन को और चमकदार बनाने में मदद करती है।

मुल्तानी मिट्टी से त्वचा से गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है और आजकल जहा बड़ी बड़ी कंपनिया मोटा मुनाफा कमाने के लिए खराब ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेचती है वही मुल्तानी मिट्टी के कोई साइड एफेक्ट्स भी नहीं होते है ये पूरी तरह से नेचुरल है इसे कोई भी आयु के लोग इस्तेमाल कर सकते है