Saturday, July 27, 2024

अग्निपथ योजना में हो सकता है बड़ा बदलाव, 25% से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया जा सकता है स्थाई कोटा

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

देशभर में इन दिनों अग्नीपथ योजना के लॉन्च होने के बाद देशभर में विरोध देखा जा रहा है. हालांकि कुछ लोग इस योजना के पक्ष में भी खड़े दिख रहे हैं ऐसे में दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय अग्नि वीरों की स्थाई नौकरी को बढ़ाने की योजना बना रहा है. जिसके तहत अग्नि वीरों की 25% की स्थाई नौकरी को बढ़ाकर 50% तक किया जा सकता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थल सेना ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.

अग्नीपथ योजना के बाद यह फैसला युवाओं के लिए बड़ा स्वागत साबित हो सकती है जानकारी के मुताबिक थल सेना की सहमति के बाद वायु सेना और नौसेना की मंजूरी अभी बाकी है. बता दें कि सेना के तीन अंगों की सहमति के बाद ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिक भर्ती प्रक्रिया के फायदों में विस्तार की जानकारी सार्वजनिक कर सकते हैं. इसी बीच अग्नीपथ योजना को रोके जाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. याचिकाकर्ता विशाल तिवारी इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की है जिस पर कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई इस मामले पर फैसला लेंगे.

Latest Articles