Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

बाझांग में 6.3 तीव्रता का एक और भूकंप

India : अचानक से धरती के कांपने से कांपे लोग उन्हें याद आया वो पुराना मंजर जिससे नेपाल पहले ही जूझ चुका था 2015 में वो दर्दनाक मंजर शायद ही कोई भुला हो ।

दोपहर दो बजके चालीस मिनिट में भूकंप आया तो लोगों को लगा मानो अब नहीं आएगा तो लोग आपने कामों में मावबूल हो गए पर इसके आधे घंटे से भी कम समय बाद पश्चिमी नेपाल में दूसरा भूकंप आया.

भूकंप विज्ञानी डॉ. लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप दोपहर 3:06 बजे आया, जिसका केंद्र बझांग जिले के चैनपुर में था।

इससे पहले, 2:40 मिनट पर राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र ने बताया कि बझांग जिले के तालकोट के पास 5:3 तीव्रता का भूकंप आया.

भूकंप से कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

- Advertisement -spot_img

Latest Articles