बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक लगाने के अनोखे फायदे जिनसे त्वचा पर जमा मैल और कालापन बहुत ही कम होने लगता है. साथ ही इससे फेस के कील-मुंहासे और दाग-धब्बे भी गायब होने लगते है वहीं हफ्ते में 2-3 बार ये फेस मास्क लगाने से आपकी त्वचा निखरी और बेदाग नजर आती है. त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए भी बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक बेस्ट होता है.साफ और चमकती त्वचा पाने के लिए चेहरे पर बेसन के साथ दही मिलाकर लगाना एक आम घरेलू उपाय है।

दोनों सामग्रियों में ऐसे गुण हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।यदि आप अपनी त्वचा के रंग में सुधार करना चाहते हैं, तो बेसन आपकी त्वचा पर उपयोग करने के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक अवयवों में से एक है। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है। बस इतना ही नही अगर आप लोग भी बेसन से फेशियल करना चाहते है तो करिए ये उपाय एक कटोरी में बेसन लें, इसमें 1 चम्मच ओट्स को पीसकर मिलाएं, थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर डालें और अगर आपके पास ये दोनो सामग्री नही है तो आप इसमें थोड़ा सा आटे से निकला हुआ चोकर भी मिला सकते है ये स्क्रब का काम करता है उसके बाद इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध डालें, मिक्स करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर 4-5 मिनट के लिए स्क्रब की तरह प्रयोग करें। चेहरे पर कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।
