Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

जानिए घर पर शाम के समय क्यों नही काटते है नाखून ????

हम अपने घरों मैं हमेसा देखते हुए आए है की हमारे बुजुर्ग हमेसा से हमे कुछ न कुछ नई बातो को ज्ञान देते रहते आए है अपने हमेसा घर के किसी ना किसी सदस्य से ये जरूर सुना ही होगा की मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है।

ऐसा माना जाता है कि वह समृद्धि और धन के साथ आशीर्वाद देने के लिए रात में घर पर रहती है इसलिए यह सलाह दी जाती है कि रात में नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन नाखून काटने की मनाही की गई है वहीं ज्‍योतिष के मुताबिक रात में नाखून काटने से नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है जो कई तरह से नुकसान करवाती है. साथ ही शाम और रात का समय धन की देवी मां लक्ष्‍मी के आगमन का होता है. ऐसा माना जाता है कि नाखून को काट कर कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए।

बल्कि आपको शुक्रवार के दिन नाखून काटकर किसी बरगद के पेड़ की जड़ में गड़ा देना चाहिए। इस स्थिति में यदि आपके घर के आसपास बरगद का पेड़ नहीं है, तो आप अपने नाखूनों को किसी भी पेड़ की जड़ में लगा सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, नाखून को मुंह से काटने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता है. ये एक ऐसा संक्रमण है, जो तब विकसित होता है जब बैक्टीरिया छिली हुई त्वचा और नाखून से प्रवेश करते हैं और बढ़ते चले जाते हैं

- Advertisement -spot_img

Latest Articles