Saturday, July 27, 2024

एक बार फिर मचा ‘प्रलय’, 2 दिनों में 2 बार सफल टेस्ट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

गुरुवार को डीआरडीओ ने प्रलय मिसाइल का टेस्ट सफलतापूर्वक किया था और आज एक बार फिर इस मिसाइल को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया है। बता दें कि प्रलय एक नई, सतह से सतह पर मार करने वाली एक बेहद उन्नत किस्म की मिसाइल है जो इंटरसेप्टर मिसाइलों को चकमा देने में माहिर है। 

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक,”आज भारत ने प्रलय पारंपरिक अर्ध बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो 150 से 500 किलोमीटर के बीच लक्ष्य को भेद सकती है। परीक्षण एक अलग रेंज और अलग कॉन्फ़िगरेशन के लिए आयोजित किया गया था और इसने सभी मापदंडों को पूरा किया।” आगे बोलते हुए अधिकारी ने बताया कि शायद या भारत के इतिहास में पहली बार हुआ की एक मिसाइल ने 2 दिन लगातार सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

प्रलय की खासियत?

प्रलय एक बेहद आधुनिक मिसाइल है और इसमें खास बात यह है की एक बार फायर करने के बाद बीच रास्ते में ही यह मिसाइल,अपने निर्धारित लक्ष्य से भटके बिना, अपनी पोजीशन बदल सकती है। इसका फायदा यह होगा कि दुश्मन की तरफ से इस मिसाइल को गिराने के लिए जो इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्च करी जाएगी, वह भी बदली हुई पोजीशन से चकमा खा जाएगी और इस को गिराने में असफल प्रतीत होगी।

Latest Articles