1- ऋतिक रोसन और सुजैन खान का तलाक ये तलाक बॉलीवुड इंडस्ट्री का ही नहीं बल्कि देश का सबसे महंगा तलाक कहा जा सकता है 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग अलग रहने का फैसला किया. इस फैसले ने तो पूरे देश में ही हंगामा मचा दिया था देश की जनता के बीच एक चर्चा का मुद्दा बन गया था . मीडिया की मानें तो ऋतिक रोसन और सुजैन खान के अलग होने के लिए एलिमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपये दिए थे.
2- करिश्मा कपूर ने 2003 में दिल्ली के एक व्यवसायी संजय कपूर से शादी की . करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और कियान हैं.फिर कुछ समय बाद 2014 में करिश्मा और संजय दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी.पर उस समय उनका तलाक में गड़बड़ हो गया था , पर जब दोनों पक्षोंसे एक-दूसरे के लिए कई आरोप लगाए तो आखिरकार 2016 में मंजूर कर लिया गया. तलाक के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था
3- एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया की , ‘अमृता से अलग होने के पीछे की वजह उनका खराब बर्ताव था. अमृता उनके परिवार के साथ से भी अच्छे से नहीं रहती थी. इस वजह से हमारे बीच खटास आखिर में हम दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों के तलाक के दौरान सारा की उम्र 10 साल थी जबकि उनके भाई इब्राहिम केवल 4 साल के थे.तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी
4- प्रभुदेवा और रामलता के तलाक की वजहएक्स्ट्रा मैरिड अफैर थी प्रभुदेवा और रामलता ने 1995 में रामलता से शादी की थी। रामलता एक मुस्लिम लड़की थीं और साथ ही बहुत ही फेमस क्लासिकल डांसर थीं। शादी के बाद से रामलता ने हिंदू धर्म को अपनाया था । फिर को समय बाद इन दोनों के तीन बेटे हुए लेकिन बड़े बेटे जिसका नाम विशाल था उसकी कैंसर के कारण 2008 में ही मौत हो गई । और साथ ही 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी उन्हें दी