Saturday, July 27, 2024

दिल्ली के स्कूलों को लेकर आप और बीजेपी के बीच तकरार

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

दिल्ली में शराब नीति को लेकर शुरू हुई जंग अब स्कूल पर आ गई है.  आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी के नेता गौरव भाटिया इसके चलते दिल्ली की सड़क पर, स्कूल के बाहर एक कैमरे पर तू-तू, मैं-मैं करते दिखाई दिए. आप के सौरभ और बीजेपी के गौरव दोनों ने वीडियो ट्वीट करके एक-दूसरे पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, बीजेपी ने आप पर स्कूल घोटाले के आरोप लगाए हैं. बीजेपी के मुताबिक आप ने 500 नये स्कूलों को बनाने का दावा किया था बावजूद इसके दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोई स्कूल नही बनाया और न ही उनकी लिस्ट दी है.

गौरव भाटिया आज सौरभ भारद्वाज के निमंत्रण पर एक स्कूल गए. उन्होंने आप सरकार को उनके द्वारा बनाए गए सिंगल स्कूल में ले जाने की चुनौती दी थी. आप प्रवक्ता ने अपना वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता ने स्कूल में प्रवेश करने से इनकार कर दिया और “भाग गए”. वीडियो में स्पष्ट रूप से आप समर्थकों के एक समूह द्वारा नारेबाजी के बीच गौरव भाटिया अपनी कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं. सौरभ भारद्वाज को “भाग गए” कहते हुए सुना जा सकता है.

सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिखा, बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए. उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए.

वहीं गौरव भाटिया ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाग केजरीवाल भाग. यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता लेकर गए . वादा 500 स्कूल बनाने का था. पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है. दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है. 500 की सूची बार बार मांगने पर भी नहीं दी, खुद देखिए.

क्या था मामला 
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को एक टीवी चैनल की डिबेट पर बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि आपने कहां स्कूल बनाए हैं. कल 11 बजे देखने आऊंगा. सुबह गौरव भाटिया खुद ही स्कूल देखने आ गये जिसकी सूचना मिलते ही आप नेता सौरभ भारद्वाज भी वहां आनन फानन में पहुंचे जिसके आप नेता स्कूल के कायापलट की तो बात कर रहे थे पर नए स्कूल पर असहज देखे गए यही नही स्कूल के बाहर आप नेता अपने समर्थक भी लाये थे जिन्होंने बीजेपी नेता के सामने जमकर नारेबाजी की. स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार ने 500 नए स्कूल नही बनवाये है लेकिन बीजेपी के पास दिल्ली के सरकारी स्कूल से मुकाबला करने के लिए कोई विद्यालय नही है.

 

Latest Articles