मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया की वे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

देहरादून के परेड ग्राउंड में भीड़ को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल
यह खबर आते ही लोगों ने ट्विटर पर संदेश भेजें कि अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द ठीक हो जाए वहीं कई ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर बड़ी बड़ी रैलियां करके लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप भी लगाया।
अरविंद केजरीवाल को सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) बताते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली मुख्यमंत्री को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा,” पटियाला, गोवा और लखनऊ में कोविड फैलाने का पाप जो आपने किया है उसका जिम्मेदार कौन है? आप वाकई में एक सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) हैं।
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय में चुनावी राज्यों में काफी सक्रिय हैं और मंगलवार को ही उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में एक चुनावी सभा को संबोधित भी किया था जहां मंच पर उनके साथ उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।