Saturday, July 27, 2024

महाराष्ट्र में नए समीकरण बनाने के राह पर बीजेपी, देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की हुई मुलाकात

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है. देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 1.30 बातचीत हुई. सूत्रों की माने तो वार्ता में शिंदे कैबिनेट में मनसे को जगह देने पर चर्चा हुई.

जानकारी के मुताबिक, शिंदे कैबिनेट में मनसे को जगह दी जा सकती है और किसी विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये महाराष्ट्र की राजनीति में नया समीकरण होगा.

क्या अमित ठाकरे बनाए जाएंगे मंत्री?

राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा चल रही है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जा सकता है. अमित ठाकरे अगर मंत्रीपद स्वीकार करते हैं तो उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा. हालांकि इससे पहले राज ठाकरे इन खबरों को खारिज कर चुके हैं. राज ठाकरे ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है.

देवेंद्र फडणवीस ने की थी राज ठाकरे की तारीफ

देवेंद्र फडणवीस राज ठाकरे की तारीफ कर चुके हैं. राज ठाकरे ने भी देवेंद्र फडणवीस को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं दी थी.बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को राज ठाकरे ने अपना समर्थन दिया है.

Latest Articles