कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में दो बूथों पर बम फेंकने और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों सहित हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच, लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.63 प्रतिशत ने रविवार शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जब मतदान समाप्त हुआ। जबकि राज्य चुनाव आयोग और पुलिस ने चुनावों को “शांतिपूर्ण” बताया, विपक्षी भाजपा ने “हिंसा-विहीन चुनावों” को रद्द करने की मांग की।
स्टेट इलेक्शन कमिश्नर सौरव दास ने कहा,” 5:00 बजे तक 63.63% तक की वोटिंग हो चुकी थी और एक या दो छिटपुट घटनाओं को अगर छोड़ दें तो यह चुनाव बेहद शांतिपूर्ण और सही ढंग से सफल हुआ।”
हालांकि यह भी नहीं बताया जा सकता कि वोटर टर्नआउट कितना रहा क्योंकि यह मतदान समाप्त होने पर भी शाम 5:00 बजे तक लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े हुए थे।
बता दें कि पुलिंग के दौरान 72 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया क्योंकि वहां शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे।
पश्चिम बंगाल कि भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें किम जोंग उन से कंपेयर कर दिया।