Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

किसान आंदोलन | टिकरी अब हो रहा है खाली, बचे कुचे प्रदर्शनकारी अब खोल रहे हैं टेंट

करीब 1 साल तक चलने वाले इस आंदोलन में कई मोड़ और पड़ाव आए। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस आंदोलन के बाद मोदी सरकार की छवि वैसी नहीं रही जैसे पहले कभी थी। 

टिकरी हो रहा है खाली।

अब जब मोदी सरकार ने किसानों की सारी शर्तें मंजूर कर ली है तब किसान प्रदर्शनकारियों ने भी अपना धरना प्रदर्शन बंद कर दिया है और सुबह रविवार को प्रदर्शनकारी अपने 10 वा गाड़ियां टिकरी से वापस ले जा रहे हैं। 

दिल्ली से बाहर या अंदर आने वाले लोगों को बॉर्डर पर इन प्रदर्शनकारियों को देखने की आदत सी हो गई थी लेकिन अब आवाजाही करते यात्री चैन की सांस ले सकेंगे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles