समाजवादी पार्टी (Samajwaadi Party) के लोकसभा सांसद शफीकुर रहमान बुर्क (Shafiqur Rehman Barq) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार एक लड़की की न्यूनतम शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के लिए तैयार है, जब भी इसे चर्चा के लिए सदन के पटल पर लाया जाएगा, वह सदन में इसका पुरज़ोर विरोध करेंगे। बुर्क ने कहा, इसका कारण यह है कि ‘भारत एक गरीब देश है, इसलिए माता-पिता अपनी बेटियों की शादी कम उम्र में कर सकते हैं।’
ANI को दिए बयान में शफीकुर रहमान बुर्क (Shafiqur Rehman Barq) ने कहा,”हम एक गरीब देश हैं, बहुत से लोग कम उम्र में अपनी लड़कियों की शादी करना चाहते हैं। जहां तक लड़कियों की शिक्षा का सवाल है, उनके लिए या तो अपने घर में या अपने ससुराल में शिक्षित होना संभव है ।”
समाजवादी पार्टी सांसद के बयान से सोशल मीडिया में कई लोगों ने उनके खिलाफ ट्वीट किया और मांग करी कि वह अपने बयान के लिए माफी मांगे। इसके पहले उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि अगर शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 कर दी जाए तो फिर लड़कियां आवारगी करने लगेंगी।