Friday, July 26, 2024

केजरीवाल के आरोपों को LG ने नकारा , हताशा में ले रहे है झूठे आरोपों का सहारा

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब पहली बार उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सीएम केजरीवाल पर हमला किया है. एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने सुशासन, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया. लेकिन दुर्भाग्य से माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया है.

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर इस तरह के निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाएं. उन्हें पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा. दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है.

एलजी वीके सक्सेना ने आगे लिखा कि मैंने अपने संवैधानिक पद पर रहते हुए नई आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर हुई खामियों का मुद्दा उठाया, स्कूलों में क्लासरूम्स के निर्माण में हुई देरी अनुचित देरी पर सवाल उठाया, बिना मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाली फाइलें है उप राज्यपाल सचिवालय भेजे जाने पर आपत्ति जताई, दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले विश्वविद्यालयों में 5 साल से CAG ऑडिट नहीं हुआ, यह मुद्दा उठाया. मैंने इन सभी मुद्दों पर उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सकारात्मक तरीके से सहयोग करेंगे, लेकिन इसके उलट हुआ और मेरे पर व्यक्तिगत हमले किए गए.

उन्होंने सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जनता को अपनी उस ‘कला’ के बारे में बताना चाहिए.. जिसके जरिये उन्होंने खादी ग्राम उद्योग के दो कर्मचारियों द्वारा 17 लाख की रकम को नोटबंदी के समय बदलने के मामले को 1400 करोड़ का बना दिया.

 

 

Latest Articles