Tuesday, December 5, 2023
spot_imgspot_img

मनोहर पारिकर जयंती, वह नेता जो कैंसर होने के बावजूद विधानसभा में कर्तव्य पूरा करने आया

भारतीय राजनीति में एक से एक नेताओं ने पदार्पण किया है लेकिन कुछ एक दो ही थे जिन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है, ऐसे ही एक नेता का नाम था मनोहर पारिकर। अपने जीवन में गोवा के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के रक्षा मंत्री तक जैसे बड़े पद उन्होंने संभाले लेकिन फिर भी कभी भी उनके हृदय में आडंबर नहीं आया। वह हमेशा एक आम आदमी की तरह ही जीए लेकिन आखरी समय में उन्होंने हर एक इंसान के लिए कर्तव्य परायणता का उदाहरण निर्देशित किया।

आज देश, पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर की जयंती मना रहा है, आइए जाने उनके जीवन के कुछ अनकही बातें:

  1. नेताओं के इस मॉडर्न युग में जहां एक छात्र नेता भी बाइक पर सवार होकर भाषण देने जाता है वही मनोहर पारिकर अपने स्कूटर पर सवार होकर गोवा विधानसभा का सत्र अटेंड करने जाते थे।
  2. उनकी सादगी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की एयरपोर्ट की टिकट काउंटर पर वह हमेशा बाकी आम जनों की तरह लाइन में खड़े रहते थे।
  3. यह जान कर आपको गर्व होगा कि भारत में मनोहर पारिकर पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपनी शिक्षा IIT से करी थी।
  4. पर्रिकर ने केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान संसद में पूर्ण उपस्थिति दर्ज की।
  5. यह बात शायद बहुत कम लोगों को पता हो लेकिन मनोहर पारिकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीब थे 2014 से पहले एक मनोहर पारिकर ही थे जिन्होंने सबसे पहले नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री दावेदारी पर हामी भरी थी।
  6. पर्रिकर राजनीतिक मुद्दों के परिपक्व ज्ञाता थे और उन्हें सोशल इंजीनियरिंग में अत्यधिक कुशल माना जाता था।

अपने आखिरी दिनों में भी मनोहर पारिकर ने गोवा मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा करना अपना कर्तव्य समझा।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles