Saturday, July 27, 2024

‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत पाएं चार साल देशसेवा का मौका, रक्षा मंत्री ने की घोषणा

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान किया. राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.
युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा.
इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा
सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और अवसर दिए जाएंगे.
चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा.
इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे.
17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा.
ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी.
10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन.
90 दिन अग्निवीरों की अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी.
अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा.
हीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा.
पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी. जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी.

Latest Articles