Saturday, July 27, 2024

गुजरात दौरे में केजरीवाल क्यों कहने लगे इलू-इलू, जाने पूरी खबर

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जोरों शोरों से पार्टी प्रचार में लगे हुए है . वडोदरा सिटी में अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केजरीवाल ने बोडेली की सभा में बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दोहराया कि उनकी सभाओं में न जाने के लिए व्यापारियों को धमकाया जा रहा है. वहीं आज केजरीवाल ने गुजरात की जनता से कई बड़े चुनावी वादे भी किए हैं. इसी दौरान भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा की दोनों पार्टियों बीच इलू-इलू का रिश्ता है लेकिन आप के आने के बाद ऐसा नही होगा. उन्होंने कहा कि मेरा और आपका इलू-इलू का रिश्ता होगा.

अहंकारी हो गए बीजेपी के नेता

केजरीवाल ने कहा कि पूरा गुजरात आज केजरीवाल के साथ खड़ा है, यह बात पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे में सामने आई है. अब गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस की राजनीति खत्म होगी और सिर्फ जनता की राजनीति चलेगी. केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का ILU-ILU का रिश्ता चल रहा था, लेकिन अब AAP विकल्प के रूप में आ चुकी है.

मेरा आपका ईलू-ईलू का रिश्ता

केजरीवाल ने ये भी कहा, ‘मैं अपनी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को निभाऊंगा क्योंकि हमारे-आपके बीच ईलू-ईलू का रिश्ता है. बीजेपी के नेता अहंकारी हो गए हैं. उनका लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, शरीफ आदमी हूं. आखिर बीजेपी को मुझसे क्या डर है?

अरविंद केजरीवाल की गारंटी

केजरीवाल ने गुजरात की जनता से जो चुनावी वायदे किए उनकी बात करें तो उन्होंने कहा कि हम गुजरात के लोगों के एक सीमा तक मुफ्त बिजली देंगे. पिछला सारा बिजली का बिल माफ कर देंगे. हर बेरोजगार को नौकरी लगने तक तीन हजार रुपये दिये जाएंगे. महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. हम दिल्ली जैसे हर आदिवासी इलाके में अच्छे स्कूल खोलेंगे. साथ ही हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, जिससे समाज के पिछड़े लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. आदिवासियों के लिए संविधान के 5वें प्रावधान को लागू करेंगे और इसका सख्ती से पालन करेंगे.

Latest Articles