Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

उत्तराखंड की इस जगह में मिले पोस्टर,लिखा हुआ था मम्मी मेरे पापा कौन

मम्मी मेरे पापा कौन? ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। खबर का शीर्षक अटपटा जरूर है लेकिन सत्य है।

द्वाराहाट विधानसभा में जगह-जगह पोस्टर लगे हैं और इन पोस्टरों में लिखा गया है ‘मम्मी मेरे पापा कौन’? और साथ ही नीचे लिखा है ‘ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’। रातों-रात लगे इन पोस्टरों से छेत्र की सियासत गरमाई हुई है। जहां कुछ लोग इसपर मेमे बना रहे  हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पॉलीटिकल स्टंट मान रहे हैं।पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का पता है और न ही यह कि किसने इन्हें छपवाया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कोई जानकारी नहीं है कि यहां पोस्टर इस क्षेत्र में कैसे लगे और किसने लगाए।

क्या था मामला?

खबरों के मुताबिक आज द्वाराहाट विधानसभा के क्षेत्र में सुबह उठकर लोगों ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा देखे। पोस्टर में एक पुरुष ने नवजात को गोदी में ले रखा था नवजात के ऊपर लिखा हुआ था “मम्मी मेरे पापा कौन”? हृदय को वेदना देने वाले इस मार्मिक कथन के सीधा नीचे राजनीति प्रेरित वाक्य था,” ऐसे में कैसे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ”?

बता दे कि उत्तराखंड में चुनावों का समय है तो इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता यह कोई राजनीतिक साजिश है या फिर अपनी ही पार्टी का कोई विभीषण लंका ढहाने में लगा हुआ है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles