Friday, July 26, 2024

बप्पा को घर बुलाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, जान ले ये नियम

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. 10 दिन तक चलने वाला यह पर्व अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के साथ ही समाप्त हो जाता है. गणेश चतुर्थी को बड़ी धूम-धाम से पूरे भारत में मनाया जाता है. इन दस दिनों तक बप्पा को उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि बप्पा की विधि-विधान से पूजा करने पर बप्पा अपने भक्तों के सभी विघ्र दूर कर देते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है. लेकिन इन दस दिनों तक कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

गणेश चतुर्थी पर रखें इन बातों का खास ध्यान-
1. प्याज लहसुन- अगर आप घर में बप्पा को विराजमान कर रहे हैं तो भूलकर भी इन दिनों प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. प्याज लहसुन को तामसिक भोजन माना जाता है.

2. भोग लगाना न भूलें- गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा को घर लाते हैं तो इस बात का भी खास ख्याल रखें कि पहले आप न खाएं. बप्पा को भोग लगाने के बाद ही आप भोजन ग्रहण करें.

3. मांस- गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक इस बात का खास ख्याल रखें कि इन 10 तक मांस का सेवन न करें. इन दस दिनों को बहुत ही पवित्र माना जाता है, और आप बप्पा को घर पर विराज रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें.

4. शराब- 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान भूलकर भी शराब का सेवन न करें. आप बप्पा को घर लाएं हैं तो उनकी पूजा और शुद्धता का ख्याल रखें.

5. तुलसी- गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ती है. इस बात का इन 10 खास ख्याल रखें कि भूलकर भी बप्पा के भोग में या घर के खाने में तुलसी का इस्तेमाल न हुआ हो.

 

(अस्वीकरण: यह केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, हमारा न्यूज़ पोर्टल इसकी जिम्मेदारी नही लेता)

Latest Articles