Saturday, July 27, 2024

एशिया कप में आमने-सामने होगी भारत-पाक, जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी 

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा. एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, वहीं भारत अपने अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से करेगी. वहीं एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने किया है.
 
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट कर  एशिया कप 2022 के शेड्यूल की जानकारी दी. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा.’
 
6 टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी, वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी.  इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है. 
 
ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. 

Latest Articles