Saturday, July 27, 2024

मौका नही मिलने पर लिया सन्यास, धोनी पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप, जाने कौन है वो खिलाड़ी?

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक क्रिकेटर ने अपनी कप्तानी में मौका नहीं देने का आरोप लगाया है. इस क्रिकेटर ने ये भी दावा किया है कि टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया. इस क्रिकेटर ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है.

धोनी पर लगे बड़े आरोप

जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की, जिन्होंने अभी हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. संन्यास लेने के बाद इस क्रिकेटर ने अपनी जमकर भड़ास निकाली है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कई आरोप भी लगाए हैं. ईश्वर पांडे का कहना है कि अगर धोनी ने उन पर थोड़ा और भरोसा दिखाया होता और कुछ मौके दिए होते, तो उनका करियर अलग ही होता.

Uncapped Ishwar Pandey retires from International cricket

इस क्रिकेटर ने अपने बयान से मचा दी सनसनी

देश के प्रतिष्ठित समाचार- पत्र के मुताबिक ईश्वर पांडे ने कहा, ‘मुझे अगर महेंद्र सिंह धोनी ने मौके दिए होते तो मेरा करियर कुछ अलग ही होता. मेरी उम्र तब 23-24 साल की थी और मेरी फिटनेस भी काफी अच्छी थी. अगर तब धोनी भाई ने मुझे टीम इंडिया में चांस दिया होता तो मैं अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करता और मेरा करियर भी काफी अलग होता.’

Ishwar Pandey Retirement: महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर ईश्वर पांडे ने लिया संन्यास, बोले- माही चाहते, तो मेरा करियर कुछ और होता - Ishwar Pandey Retirement from cricket Ishwar ...

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेल पाए

बता दें कि ईश्वर पांडे कभी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं खेल पाए, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ईश्वर पांडे ने आईपीएल के 25 मैचों में 18 विकेट लिए, जबकि 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 263 विकेट झटके. ईश्वर पांडे को साल 2014 में न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली थी, उस समय धोनी कप्तान थे, लेकिन धोनी ने ईश्वर पांडे को मौका नहीं दिया.

Latest Articles