Monday, September 9, 2024

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर! सितंबर में सस्ता आएगा बिल

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

अगले महीने बिजली का बिल सस्ता आएगा। यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी हैं। इसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है। सितंबर के बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी। यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है। बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है। सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह में एफपीपीसीए दरों की घोषणा कर दी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि सितंबर माह के बिजली बिल में इसी हिसाब से छूट दी जाएगी।

किसका बिल कितना सस्ता होगा

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट

घरेलू 15 से 41 पैसे तक

अघरेलू 60 पैसे तक

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे

कृषि गतिविधियां 26 पैसे

एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे

एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे

मिक्स लोड 52 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे

केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित कोटे से मिल रही 100 मेगावाट बिजली की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले यह बिजली 31 जुलाई तक मिली थी। सीएम धामी ने इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती रहेगी।

Latest Articles