Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड दौरे पर आए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज! देवभूमि में संतों का लेंगे आशीर्वाद

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां के संत समाज का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव अभियान की शुरुआत करते हैं। यह बात एक दिवसीय दौर पर उत्तराखंड पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। एक दिवसीय प्रवास में वह परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती तथा अन्य संतों से मुलाकात करेंगे। सोमवार को देहरादून एयरपोर्टपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार की ओर से प्रदेश हित में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने उत्तराखंड में देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफार्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कराने का संकल्प सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान हैं। एमपी सीएम ने कहा कि इनवेस्टर समिट का आयोजन और उसके लिए देश ही नहीं विदेशों के भी उद्योगपतियों के साथ अभी तक करीब 39 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन करना राज्य के विकास के लिए दूरगामी सोच का प्रतीक है।

Latest Articles