Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज! 2 फरवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस काठगोदाम में स्थानीय निकायों द्वारा तैयार किए जा रहे मतदाता सूची सर्वेक्षण कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर स्थानीय निकायों के लिए मतदाता सूची 8 दिसंबर 2023 तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कर सूची में नाम दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है।

चंद्रशेखर भट्ट ने मतदाता सूची तैयार कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची को संवेदनशीलता के साथ करें। कोई भी संगणकों के वार्डों में कोई मतदाता छूट जाता है तो उस वार्ड की जिम्मेदारी संबंधित संगणक की होगी। उन्होंने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि लापरवाही होने पर संबंधित संगणक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भारत का ऐसा नागरिक जो राज्य की नगर स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहा हो 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो, अपना नाम वोटर लिस्ट में सूचीबद्ध कर सकता है। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर के पश्चात भी लोगों के नाम मतदाता सूची से छूट जाते हैं या वार्ड परिवर्तित होता है तो उसकी सूचना भी निकाय कार्यालय या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अपील दायर कर अपना नाम अंकित कर सकते हैं। अंतिम वोटर लिस्ट 2 फरवरी 2024 को जारी होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची बनाने के दौरान आम जनता मतदाता सूची तैयार करने वाले अधिकारियों का सहयोग करे। जिससे कि भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके।

Latest Articles