Tuesday, December 5, 2023
spot_imgspot_img

ट्विटर ने किया नया बदलाव जानिए क्या है चिड़िया को हटाके (x) लगाने के पीछे का राज ?

आजकल ट्विटर में लगातार नए नए बदलाव नजर आ रहे है दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। हलाकि जब 27 अक्टूबर, 2022 को जब ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क की एंट्री हुई है तबसे कुछ ना कुछ ऐसे बदलाव आये है जिनका अंदाजा सायद ही ट्विटर की टीम और जनता को होगा रातों-रात कंपनी की पहचान बदल जाने पर हर कोई हैरान है ट्विटर एप्लीकेशन में अब आप लोगो को Tweet नहीं बल्कि Xweet करेंगे
एलन मस्क ने बताया है कि वोह ट्विटर की रिब्रांडिंग करेंगे और ट्विटर का लोगो बदलना यह पहले फेज का हिस्सा है ट्विटर से X में परिवर्तन यह दर्शाता है कि कंपनी इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग ऐप में बदलने की तरफ अग्रसर है एलन मस्क ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसकी वजह भी बताई है|

- Advertisement -spot_img

Latest Articles