Saturday, July 27, 2024

इस महीने ग्रहों ने बदली चाल, ये तीन राशियां हो सकती है मालामाल  

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के लिए राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अगस्त माह में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसमें ग्रहों के राजा सूर्य और बुद्धि के दाता बुध ग्रह भी शामिल हैं. बुध ग्रह 22 अगस्त 2022 को कन्या राशि  में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य, 17 अगस्त को सिंह राशि  में गोचर करेंगे. सिंह, सूर्य देव की सबसे प्रिय राशियों में से एक है. ऐसे में दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए सूर्य और बुध का गोचर शुभ फलदायी माना जा रहा है. आइए जानते हैं, उन राशियों के बारे में.
सिंह 
ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार, सूर्य  इस राशि के लग्न भाव में गोचर करने वाले हैं. जो कि धन लाभ की दृष्टि से बेहद खास है. सूर्य गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. इस दौरान उधार के रूप में दिया गया पैसा वापस मिल सकता है. जो लोग विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए सूर्य का यह गोचर शुभ साबित होगा. दरअसल इस दौरान बिजनेस में आर्थिक प्रगति देखने को मिल सकती है. साथ ही रोजगार में तरक्की हो सकती है.
कन्या
सूर्य का गोचर  इस राशि की लग्न भाव में होने वाला है. ऐसे में सूर्य के इस गोचर के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. जॉब में मनचाहे स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है. साथ ही इस दौरान बिजनेस में फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इसके अलावा इस दौरान लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. सूर्य-बुध की कृपा से भाग्य मजबूत होगा. वहीं जो लोग फिल्म, मीडिया, बैंकिंग इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय भाग्यशाली साबित होगा.
मकर 
बुध ग्रह का गोचर  मकर राशि की कुंडली के 12वें भाव में होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का दसम भाव बिजनेस और कार्यक्षेत्र को दर्शाता है. ऐसे में बुध गोचर की अवधि में नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. साथ ही इस दौरान व्यापार से अच्छा धन अर्जित कर सकते हैं. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में विस्तार कर सकते हैं. कुल मिलाकर बुध का गोचर इस राशि के लिए शुभ रहने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारा पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest Articles