Saturday, July 27, 2024

अग्निपथ योजना के पक्ष में आनंद महिंद्रा के बाद उतरे हर्ष गोयनका , स्कीम के साथ कॉरपोरेट के जुड़ने की जताई उम्मीद 

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)के विरोध में देश के कई राज्‍यों में हो रही विरोध प्रदर्शन के बीच RPG ग्रुप इस योजना के समर्थन में खुलकर सामने आया है. ग्रुप के हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने मसले पर ट्वीट करके योजना के प्रति समर्थन जताया है. हर्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, “RPG group भी अग्निवीरों की नियुक्ति का अवसर देने का स्‍वागत करता है. मुझे आशा है कि अन्‍य कार्पोरेट भी इस “शपथ” को लेने के लिए हमारे साथ जुड़ेगे और हमारे युवाओं को भविष्‍य के प्रति आश्‍वासन देंगे. “गौरतलब है कि हर्ष गोयनका से पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयनमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा पर अफसोस जताया था.

महिंद्रा ने इस संबंध में किए ट्वीट में लिखा था, “अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद जिस तरह से हिंसा हो रही है, उससे दुखी हूं. पिछले साल जब इस योजना पर विचार किया जा रहा था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल हासिल करेंगे वह उन्‍हें उल्‍लेखनीय रूप से रोजगार के लायक बनाएगा. महिंद्रा ग्रुप इस तरह के प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपने यहां नौकरी का अवसर देगा. ” गौरतलब है किअग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि केंद्र की इस योजना के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश है और देश के अलग-अलग राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस बीच, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर अग्निपथ योजना का नाम नहीं लिया था.

Latest Articles