Saturday, July 27, 2024

सिर्फ 2 डोज़ों से omicron से सुरक्षा नही: स्वास्थ्य मंत्रालय

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

केंद्र सरकार द्वारा भारत में अभी तक जितने भी omicron के मामले आए हैं उनके विश्लेषण द्वारा यह पता चला है ज्यादातर व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थी।

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा,” अब केवल वैक्सीन की दोस्ती महामारी को रोकने के लिए काफी नहीं है” क्या बोलते हो उन्होंने याद दिलाया मास्क पहनना और 2 गज की दूरी ही संक्रमण की चेन को रोकने में सक्षम है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के द्वारा आंकड़े साझा किए गए जिनके मुताबिक 27% लोगों का विदेश यात्रा का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं था। 

आंकड़े यह भी बताते हैं की 87 प्रतिशत व्यक्तियों को टीके की दोनों डोज़ लग चुकी थी बल्कि सिर्फ 7 प्रतिशत का टीकाकरण नहीं हुआ।

इस खबर से देश में एक बार फिर लोगों में एक बेचैनी सी आ गई है, वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके नागरिक अब आश्वस्त हो चुके थे की वे कोविड से सुरक्षित है लेकिन omicron के आने से एक बार फिर लोगों में भय का संचार हो रहा है। भारत के कोविड 19 टास्क फोर्स के सदस्य बीके पौल ने भी चेतावनी दी थी की ओमीक्रोन डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है।

Latest Articles