Monday, September 9, 2024

शेयर बाजार में हाहाकार, 800 अंकों से ज्यादा गिर गया सेंसेक्स

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद खराब साबित हुआ है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. इतना ही नहीं आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी भी 250 अंकों से ज्यादा गिर गया
 
आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 872.28 अंक यानी 1.46% की गिरावट के साथ 58,773.87 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 264.90 अंकों यानी 1.49% की गिरावट के साथ 17,493.55 अंक पर बंद हुआ है.
 
सुबह कैसा रहा हाल?
अगर सुबह कि बात करें तो हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन ग्‍लोबल मार्केट से कमजोर संकेत म‍िलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी गई और प्रमुख सूचकांक लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही ग‍िरकर खुले. शुरुआत में सेंसेक्‍स 285 अंक टूटकर 59,361.08 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी करीब 76 अंक ग‍िरकर 17,682.90 के स्‍तर पर खुला.
 
ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले. एक बार फ‍िर ब्याज दर बढ़ने की आशंका से यूएस मार्केट में गिरावट नजर आई. डाउ जोंस 300 अंक और नैस्डैक 260 अंक लुढ़क गया. SGX निफ्टी भी 75 अंक टूटकर 17669 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यूरोपीय मार्केट में म‍िला-जुला रुख चल रहा है.
 
आज LIC के शेयर में गिरावट दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 10.40  की गिरावट के साथ 675.55 पर बंद हुए हैं.

Latest Articles